Searching for breakup Shayari in Hindi ( ब्रेकअप शायरी) ? Or You want to share your heart’s feelings of sad yet painful breakup Shayari images on WhatsApp status? Read love Status in Hindi
If yes, then you Visit on the right page. Here We Are Providing You our best collection of breakup Shayari for girlfriend or boyfriend. You can share Breakup Shayari with your friends on different social media platforms such as Facebook, Whatsapp, Instagram and much more. Shayari is the best way to express your heart feelings with your someone special like GF or BF. You can put them on your status, story or as your new post
Love Breakup Shayari in Hindi 2022 (ब्रेकअप शायरी)
So Freinds, these are the Some best collection of breakup status or messages in Hindi . If you are excited to read Love Breakup Shayari in Hindi 2022 (ब्रेकअप शायरी) then without taking your much time here we begin our collection. Here is Best collection of breakup Shayari in 2 line also known as ब्रेकअप शायरी. I hope you will like them.
किसी ने मुझसे पूछा सच्ची मोहब्बत
क्या होती हैं
मैंने जबाब दिया की अगर ये
किसी तवायफ़ से भी हो जाये
तो ये नही सोचती की वह कितने
बिस्तरों पर सो चुकी है।
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है!!
100+ Love shayari in hindi for girlfriend- गर्ल फ्रेंड के लिए लव शायरी
Top 250+ Dosti Hindi shayari fruendship shayari – Top 250+ Dosti Shayari
100 Life Quotes Status in Hindi for Whatsapp – जिंदगी पर शायरी
हर वक्त मिलती रहती है मुझे
अजांनी सी सजा
मैं कैसे पुछु तकदीर से
मेरा कसूर क्या है।
मर्द सिर्फ उस औरत से हार जाता है
जिसे वह बेपनाह मोहब्बत करता है
मोहब्बत में जब बर्बाद होकर अपनी
आखिरी मंजिल पर आया तो यही
तजुर्बा हुआ दोस्तों की अक्ल सच्ची थी
इश्क़ झूठा था।
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा
मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ
तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ
painful breakup Shayari images
बिछड के मोहब्बत के फसाने याद रहते है
उजड जाती है महफिल मगर चेहरे याद रहते है
रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम
याद भी न आएं तुम्हारी और सो जाएँ हम ।
इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम ।
मेरे दिल को अब किसी से गिला नही,
मन से जिसे चाहा वो मुझे मिला नही ,
बदनसीबी कहू या वक्त की बेवफाई,
एक दिपक मिला था अन्धेरे में लेकिन
वो भी जला नहीं
बहुत मतलबी है यहा के लोग
पहले आदत बनते है,
फिर करीब आते है,
और जब प्यार हो जाए तो छोड़ कर
चले जाते है…
जिसके चाहने वाले हजारो हो,
उसे क्या फर्क पडेगा जब कोई एक
उसकी जिंदगी से चला जाए..
Breakup Shayari with Image
बात करने के लिए नजर चाहिए,
प्यार करने के लिए जिगर चाहिए,
उसको आपके दिल की हर बात पता चल जाएगी,
बस आपकी खामोशी में वो असर चाहिए।
उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा है।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम
उनके दूर जाने के साथ आंखे नम थी
ज़िन्दगी उनसे शुरू उन पर खत्म थी
वो रूठ के दूर रहने लगे हमसे
शायद हमारी मोहब्बत में ही कमी थी

वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
की जो हुआ सो हुआ खुश रखे खुदा उसको
नज़र न आये तो उसकी तलास में रेहना
कहि दिखे तो पलट के न देखना उसको

दूर निगाहों से बार बार जाया न करो
दिल को इस कदर तड़पाया न करो
तुम बिन एक पल भी जी न सकेंगे हम
यह एहसास बार बार हमे दिलाया न करो
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
Love Breakup Shayari
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पे तेरे क़दमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।।
तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।।

आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग..
जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटा हटा कर देखेंगे लोग।।
एक अज़ब सी जंग छिड़ी है,
इस तन्हाई के आलम मे,
आँखे कहती है की सोने दे,
और दिल कहता है की रोने दे!!
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम
तू जो रोज हर एक नए जिस्म पर
मर जाता है तू मुझे बताएगा प्यार
क्या होता है।
Final Words
So, my dear friends, these are Love Breakup Shayari in Hindi 2020 (ब्रेकअप शायरी)the ब्रेकअप शायरी or breakup Shayari, sad breakup status, love breakup Shayari collection for you. Now, it’s your turn to take these lines to express your feelings to your exceptional one. You can share these Shayaris with any social media platform as everyone is going to like these lines.