Top 10 Best Dosti Shayari In Hindi ( दोस्ती शायरी दोस्तों के लिए )

[bartag  foo=”1″ bar=”11″]

हेलो दोस्तों shayaristatus.in में आप लोगो का हार्दिक स्वागत है , आज हम आप लोग के साथ दोस्ती की शायरी शेयर कर रहे है , जैसे Best Dosti Shayari In Hindi

,dost ke liye shayari, dosti ki shayari ,dosti shayari 2 line ,dosti par shayari best dosti shayari,dosti love shayari,

दोस्तों दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बनाये नहीं बनता , खुद ही बन जाता है , किसी ने कहा भी है की भगवान हर रिश्ता बना कर हमे भेजता है

पर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जो भगवान हमे खुद चुनने का मौका देता है , तो इस लिए दोस्तों आपने दोस्तों को हमेशा खुश रखे। , क्यूकी हर रिश्ता टूट सकता है पर दोस्ती कभी नहीं टूटती

dosti shayari in hindi
dosti shayari in hindi

हमें उम्मीद है की आप लोगो को ये शायरी पसंद आएगी

Best dosti shayari in hindi

मैंने रातों को गुजरते देखा है
मैने वक़्त को बदलते देखा है
जब भी आती है मुसीबत मेरे सामने
तो मैंने अपने दोस्तों को
मुसीबत से भी आगे चलते देखा है

dosti par shayari

इस छोटे से दिल में गम बहुत है
जिंदगी में मिले गम बहुत है
कब का मार दिया होता इस दुनिया ने हमें
कम्बखत दोस्तों की दुआओ में दम बहुत है

dosti love shayari

दोस्ती तो एक जोका है हवा का
दोस्ती तो एक नाम है वफा का
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो दोस्ती
पर हमारे लिए तो एक हसीन तोहफा है खुदा का

shayari for dost

दूर हो या पास दोस्ती भुलाई नहीं जाती
और जिस ख़ुशी मे दोस्त नो हो साथ
बो खुशी मनाई नहीं जाते

मे बोलू और आप सुनो अच्छी दोस्ती
तुम कहो और में सुनु गहरी दोस्ती
पर में कुछ न कहु और तुम समझ जाओ
बो है गहरी दोस्ती

dosti ki shayari

दोस्ती की कोई वजह नहीं होती
और दोस्ती की कोई सजा नहीं होती
दोस्त जान से प्यारा होता है
दोस्त से ज्यादा जान प्यारी नहीं होती

dosti shayari 2 line

पलके तो दिल की हिफाजत होती है
धड़कन तो दिल की अमानत होती है
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है
कही चाहत तो कहीं शिकायत होती है

हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा
जब हम ही नहीं रहेंगे
तो दोस्ती कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना
नहीं तो मेरे जीने की दुआ कौन करेगा

मेरे मुस्कुराते चेहरे के पीछे का दर्द समझ लेते है
कुछ दोस्त ऐसे है
जो मेरे दर्द को खुशियों में बदल देते है
बो कहते है हर हाल में साथ मेरे
इस मतलबी दुनिया में ऐसे जदोसत बड़ी मुश्किल से मिलते है

Leave a Comment